मुरैना , अक्टूबर 15 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर सशस्त्र बदमाशों ने एक खोया व्यापारी के घर पर धावा बोलकर करीब दस लाख रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवर लूट लिए। घटना के बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के मुड़ियाखेड़ा गांव के समीप मुरैना-अंबाह मार्ग पर स्थित खोया व्यापारी नवल किशोर गुप्ता के घर में आज दोपहर लगभग पांच हथियारबंद बदमाश घुस गए। बदमाशों ने परिजनों को बंदूक की नोक पर धमकाकर घर में रखी करीब 10 लाख रुपये नकद राशि और सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ और नगर पुलिस अधीक्षक दीपाली चंदोरिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। उधर, पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए शहर की सीमाओं की नाकेबंदी कर दी है और सभी थाना क्षेत्रों को सतर्क कर दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित