चंडीगढ़, सितंबर 29 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि खेल के मैदान में हमारे खिलाड़ी हों या युद्ध के क्षेत्र में सैनिक, जीत हमेशा भारत की हुई है। एशिया कप में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को हराकर भव्य जीत दर्ज की है।
मुख्यमंत्री सोमवार को लाडवा विधानसभा की बाबैन तहसील में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अनाज मंडियों में किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रदेश सरकार पूरा ध्यान रख रही है। धान खरीद के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज के मशीनी युग में फसल कटाई मशीनों से होती है, जिससे फसल तुरंत अनाज मंडियों तक पहुंच रही है। धान खरीद से पहले फसल में नमी की मात्रा 17 प्रतिशत से ज्यादा न हो, इसके लिए किसानों से सहयोग की अपील की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गेट पास, फसल पंजीकरण और अन्य सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके अलावा फसल खरीद के बाद भुगतान भी जल्द से जल्द करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि 3 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के दौरे पर आएंगे। वे पहले सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और इसके बाद कुरुक्षेत्र में नए आपराधिक कानून की उपलब्धियों पर लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे।
इस मौके पर अंबाला कमिश्नर संजीव वर्मा, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित