लेह (लद्दाख) , जनवरी 19 -- खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026 की शुरुआत मंगलवार से लेह में होने जा रही है। लद्दाख चरण में एक हजार से अधिक पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग लेंगे।

नावांग दोरजे स्टोबदान (एनडीएस) स्टेडियम, आर्मी आइस रिंक और जमी हुई गुपुख्स पॉन्ड पर इन खेलों के दौरान प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। खेलों का उद्घाटन समारोह मंगलवार दोपहर आयोजित किया जाएगा। जबकि समापन समारोह 26 जनवरी को होगा।

कुल 472 खिलाड़ी दो आइस खेलों 'आइस स्केटिंग और आइस हॉकी' में हिस्सा लेंगे। इस वर्ष ओलंपिक खेल फिगर स्केटिंग को पहली बार खेलो इंडिया विंटर गेम्स के कार्यक्रम में शामिल किया गया है। फिगर स्केटिंग को शामिल किए जाने को भारतीय शीतकालीन खेलों के खिलाड़ियों के लिए प्रतिस्पर्धा और अवसर बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

पिछले वर्ष खेलो इंडिया विंटर गेम्स के लद्दाख चरण में मेजबान केंद्र शासित प्रदेश ने 13 में से 4 स्वर्ण पदक जीतकर पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया था। तमिलनाडु दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहे थे।

खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026, इस वर्ष खेलो इंडिया कैलेंडर का दूसरा आयोजन है। इससे पहले खेलो इंडिया बीच गेम्स का आयोजन 5 से 10 जनवरी के बीच दीव में किया गया था।

लेह में होने वाले खेलों में एथलीटों और उनके सहायक स्टाफ को हाई अल्टीट्यूड, शून्य से नीचे तापमान और कम ऑक्सीजन जैसी चुनौतीपूर्ण जलवायु परिस्थितियों का सामना करना होगा, जो उनकी शारीरिक और मानसिक तैयारी की कड़ी परीक्षा लेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित