बैतूल , नवम्बर 29 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के भौंरा नगर में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसे में छह वर्षीय मासूम की मौत हो गई। नाला मोहल्ला निवासी जितेंद्र गुप्ता का पुत्र वंश खेलते-खेलते घर से कुछ दूर स्थित नाले के पास पहुंच गया, जहां वह एक गहरे गड्ढे में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार वंश शाम करीब चार बजे घर से खेलने निकला था, लेकिन जब वह पांच बजे तक वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि बच्चे को नाले की ओर जाते देखा गया था। परिजन और मोहल्लेवासी तुरंत नाले के पास पहुंचे, जहां एक गहरे गड्ढे में हलचल नजर आने पर दो लोग नीचे उतरे। गड्ढे में उतरकर पता चला कि बच्चा पानी में डूब चुका था।

बच्चे को तुरंत बाहर निकालकर पाढर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को शाहपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित