सोनीपत , अक्टूबर 06 -- हरियाणा के सोनीपत के खेतों में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला बरोदा थाना क्षेत्र के गांव घड़वाल का है, जहां खेत में लगी सोलर मोटर और स्टार्टर चोरी हो गया।

गोहाना के गांव घड़वाल निवासी राजसिंह ने बताया कि वह खेती-बाड़ी का काम करता है। उसने अपने खेत में 3 HP की केएसबी न कंपनी की सोलर मोटर और स्टार्टर ट्यूबवेल पर लगा रखे थे। किसान के अनुसार, वह रोजाना की तरह सुबह खेत गया तो देखा कि उसकी सोलर मोटर और स्टार्टर गायब थे। राजसिंह ने बताया कि उसकी मोटर का आईएमईआई नंबर 862287086209600 और सीरियल नंबर 9975428532 था। उसने आशंका जताई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। किसान ने तुरंत थाना बरोदा पहुंचकर लिखित शिकायत दी और चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

शिकायत मिलने पर हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण ने थाना में रिपोर्ट दर्ज की। प्राथमिक जांच में मामला चोरी का पाया गया। पुलिस ने किसान की शिकायत को तहरीर के रूप में लेकर भारतीय न्याय संहिता ( बीएन.एस) की धारा 303 (2) के तहत केस दर्ज किय न्हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद वह किसान राजसिंह के साथ मौके पर रवाना हुए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के खेतों में लगे कैमरों की जांच और लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि चोरी के सुराग मिल सकें।

पुलिस ने ग्रामीणों से की अपीलघटना के बाद पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने खेतों में लगाए गए कीमती उपकरणों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे या ताले का प्रयोग करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत थाना पुलिस को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित