भरतपुर, सितम्बर 28 -- राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में रविवार को आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर एक खेत में महिला का कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरु हरिकिशन विद्यालय के पीछे मिली महिला की खोपड़ी और हड्डियों के साथ मौके पर महिला के बाल और साड़ी भी मिली है। इसकी जानकारी उस समय मिली जब खेत में फसल को नुकसान पहुंचा रही गाय को भगाने के लिए आयी महिला ने कंकाल देखा।

कंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच साक्ष्य जुटाये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित