भरतपुर , नवम्बर 26 -- राजस्थान में धौलपुर के शाहनपुर गांव में मंगलवार रात खेत में पानी देने के गये युवक पर एक पक्ष द्वारा किये गये हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रेलवे में कार्यरत हरिओम ड्यूटी से घर लौटने के बाद रात में अपने खेत में फसल को पानी दे रहा था, तभी गांव के ही कुछ लोगों ने देशी पिस्तौल और लाठियां लेकर हरिओम पर हमला कर दिया। देशी पिस्तौल के छर्रे हरिओम के मुंह में लगे जिससे घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।
पुलिस ने बताया कि उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चार आरोपियों केे खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित