अलवर , अक्टूबर 05 -- राजस्थान में अलवर जिले के बेरेबास गांव में रविवार की सुबह खेत में डोल को लेकर हुए संघर्ष में करीब 12 लोग घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दो पक्षों में लाठियां चलीं और पत्थरबाजी हुई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये। बाद में गांव के लोगों ने बीच बचाव किया। दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गयी है।

एक पक्ष के जाकरदीन ने बताया कि सुबह उनकी डोल पर रहम दीन के परिवार के लोग हल चला रहे थे। रोके जाने पर उन लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इससे आमीन, शौकत अली, साहब खान, नूरजहां, अंसार और जफ्फी के चोट आई है। दूसरे पक्ष के फहीद खान का कहना है कि डोल साझे की है जिस पर ये लोग कब्जा करना चाहते हैं। इस हमले में फहीद पक्ष के रहम दीन, इलियास, रोबिन और आसीब सहित छह लोगों के चोटें आई हैं । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाया।

पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। गांव में फिलहाल पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित