भीलवाड़ा , दिसम्बर 01 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में किसानों के ट्यूबवेल और कुओं पर हो रही लगातार चोरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने 17 चोरियों को अंजाम दे चुके इन आरोपियों से दो इलेक्ट्रिक मोटर, करीब 250 फुट केबल, 33 किलोग्राम जला हुआ तांबा और चोरी में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि चोरी के आरोप में मारवों का खेड़ा निवासी विक्रम (30) को पकड़ा गया। उससे पूछताछ के बाद उसके साथियों शबरात मोहम्मद (30) छोटू (19) और सुनील (24) को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि मारवों का खेड़ा निवासी नारायण गुर्जर ने अपने खेत की मोटर, केबल और अन्य सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद आसपास के खेतों में भी कई रातों में चोरी की वारदातें सामने आईं। पुलिस ने छानबीन की तो आरोपी विक्रम के घर के पीछे जली हुई केबल मिली। इस पर विक्रम को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित