रांची , दिसम्बर 22 -- झारखंड के खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुयु गांव में सोमवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे गांव और आसपास के इलाके में दहशत और शोक का माहौल व्याप्त है। मृतक की पहचान गुयु गांव निवासी रोहित तिग्गा (25 वर्ष) के रूप में की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे रोहित तिग्गा अपने घर पर मौजूद था। इसी दौरान उसके दो दोस्त उसे घर से बाहर बुलाकर ले गए। बताया जा रहा है कि इसके बाद रोहित गांव में ही अपने दोस्तों के साथ अलाव ताप रहा था। ठंड के कारण गांव के कई लोग उस समय अलाव के आसपास जुटे हुए थे। इसी बीच सुबह लगभग साढ़े सात बजे के करीब एक अज्ञात अपराधी वहां पहुंचा और पीछे से रोहित पर गोली चला दी।

गोली सीधे रोहित को लगी, जिससे वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।

अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल रोहित को उठाकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही कर्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही रोहित को घर से बुलाकर ले जाने वाले दोस्तों की भूमिका को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। हत्या के पीछे के कारणों का अब तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस आपसी रंजिश समेत अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है।

इस घटना के बाद गुयु गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित