उदयपुर , नवम्बर 23 -- राजस्थान में खान विभाग के निदेशक महावीर प्रसाद मीणा ने कहा है कि 15 दिसम्बर से विभाग के कार्यालयों में खनन गतिविधियों से संबंधित कार्य ऑनलाईन ही होंगे।

श्री मीणा ने रविवार को यहां उदयपुर चेंबर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री परिसर में आयोजित परिचर्चा के दौरान में उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, जोधपुर और कोटा वृत के विभाग के अधिकारियों से कहा कि विभाग द्वारा पंचनामा और निरीक्षण के मोबाइल एप, 14 ऑनलाईन मॉड्यूल्स और वेबसाइट आधारित ऑनलाईन एप्लिकेशन प्रयोग में लाना आरंभ कर दिया है। सरकार के स्तर पर दिसम्बर के पहले पखवाड़े से ही निगरानी आरंभ कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शी व्यवस्था के तहत कागजरहित कार्य निष्पादन को लेकर गंभीर है। कार्यशाला का आयोजन अधिकारियों और कार्मिकों को ऑनलाइन प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी देने के साथ ही जिज्ञासाओं के निस्तारण के लिए किया गया है।

कार्यशाला में अतिरिक्त निदेशक मुख्यालय और नोडल अधिकारी महेश माथुर ने बताया कि ऑनलाइन कार्य निष्पादन से विभागीय कार्य में पारदर्शिता, आमजन के कार्यों का समयबद्ध निष्पादन और खान विभाग से जुड़े हितधारकों और आमजन की सरकारी कार्यालयों में अनावश्यक आवाजाही नहीं होगी, इससे उनको राहत के साथ ही धन एवं समय की भी बचत होगी।

श्री माथुर ने कहा कि शनिवार को जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर आदि के अधिकारियों और कार्मिेकों की अभिविन्यास कार्यशाला में राज्य सरकार के स्पष्ट संदेश से अवगत करा दिया गया है।

अतिरिक्त निदेशक (आईटी) शीतल अग्रवाल ने बताया कि विभागीय गतिविधियों को समाहित करते हुए एप, मोड्यूल एवं एप्लिकेशन तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि इससे कार्य में तेजी और सहजता आएगी। कार्यशाला में सभी एप, मोड्यूल्स और एप्लिकेशन का व्यावहारिक प्रयोग एवं जिज्ञासाओं का निस्तारण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित