ऋषिकेश , नवम्बर 25 -- उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन कालनेमि" के तहत हरिद्वार पुलिस ने एक और कार्रवाई करते हुए खानपुर क्षेत्र से दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के नेतृत्व में ढोंगी बाबाओं और संदिग्ध रूप से घूमने वालों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।
थाना प्रभारी खानपुर की ओर से क्षेत्र में मंगलवार को विशेष जांच टीमों का गठन किया गया था। इन्हीं टीमों ने लालपुर गांव में जांच के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 172 के तहत हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार ये दोनों व्यक्ति बिना किसी वैध कारण के संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे।
पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित