अलवर , अक्टूबर 05 -- राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के तिजारा थाना क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग ने रविवार को 4200 लीटर मिलावटी दूध बरामद कर इसे नष्ट किया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तड़के करीब चार बजे दल ने फिरोजपुर रोड, तिजारा के पास एक पिकअप वाहन और टेंपो को रोककर जांच की तो उसमें बड़ी टंकियों एवं ड्रमों में मिलावटी दूध भरा था जो बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। मौके पर दूध की जांच की गयी, जिसमें दूध में मिलावट की पुष्टि हुयी।
उन्होंने बताया कि वाहन चालक आदिल (22) ने बताया कि वह यह दूध फिरोजपुर पहुंचाने जा रहा था। मौके पर दूध के नमूने लेकर खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला में जांच के लिये भेजे गये हैं।
श्री कुमार ने बताया कि एक अन्य दल ने एक टेंपो में करीब 200 लीटर मिलावटी दूध पकड़ा। दल ने यहां से भी नमूने लेकर प्रयोगशाला भिजवा दिये।
उन्होंने बताया कि दिवाली के मद्देनज़र खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय, जयपुर ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान पांच अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित