सिलीगुड़ी , अक्टूबर 31 -- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भारत-भूटान सीमा क्षेत्र में मौसम खराब मौसम के कारण अपनी चार दिवसीय भूटान यात्रा रद्द करनी पड़ी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को पूर्वी हिमालय क्षेत्र में मौसम और धुंध के कारण वित्त मंत्री का विमान भूटान के पारो अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नहीं उतारा जा सका था और उसे उत्तर बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा। विमान का मार्ग बदलने के कारण सुश्री सीतारमण को रात सिलीगुड़ी के एक होटल में ठहराया गया।
नयी दिल्ली में वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने शुक्रवार को कहा, " पारो (भूटान) में मौसम खराब होने के कारण वित्त मंत्री की भूटान यात्रा रद्द कर दी गयी है।'श्रीमती सीतारमण आज बागडोगरा हवाई अड्डे से नयी दिल्ली लौट गयीं। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। इसके बाद वह विमान से नई दिल्ली वापस हो गयीं।
सूत्रों के अनुसार, कल दोपहर खराब मौसम के कारण सीतारमण को ले जा रहे विमान के पायलटों को कल दोहपर पारो (भूटान) में मौसम खराब होने के कारण वहां उतरने का प्रयास छोड़ कर कर बागडोगरा की ओर मुड़ना पड़ा।
वित्त मंत्री सीतारमण दोनों देशों के बीच आर्थिक और वित्तीय सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा करने के लिए भूटान की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर निकली थीं। उनके यात्रा कार्यक्रम में भारत की सहायता से कार्यान्वित की जारी कई विकास परियोजनाओं के दौरे का कार्यक्रम भी शामिल था। इनमें कुछ पन बिजली परियोजनाएं भी हैं जो भूटान से भारत को ऊर्जा निर्यात के लिए एक महत्वपूर्ण हैं।
इस यात्रा के दौरान सुश्री सीतारमण के भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे से भी मुलाकात करने वाली थीं। भारत-भूटान वित्तीय एवं आर्थिक संबंधों को मज़बूत करने के अवसरों का पता लगाने के लिए उनका भूटान के वित्त मंत्री लेके दोरजी के साथ द्विपक्षीय बैठक का कार्यकम भी था।
भूटान भारत के सबसे करीबी पड़ोसियों में से एक और 'एक्ट ईस्ट' नीति में एक केंद्रीय भागीदार, भूटान, क्षेत्रीय सहयोग और सतत जलविद्युत विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह देश चीन की बेल्ट एंड रोड पहल में भागीदार नहीं है, जो भारत के साथ उसकी रणनीतिक साझेदारी को रेखांकित करता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित