बेंगलुरु , नवंबर 12 -- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में लाल किले के निकट हुए कार विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों के लिए कड़ी सजा की मांग की है।

श्री खरगे ने बुधवार को कहा "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी घटनाएं राष्ट्रीय राजधानी में हो रही हैं। हमारे पास आईबी, सीबीआई सहित कई अन्य खुफिया एजेंसियाँ हैं लेकिन इन सभी एजेंसियों के बावजूद सरकार विफल रही है। इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जानी चाहिए और जो भी दोषी है उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।"उन्होंने कहा कि कांग्रेस आगे कोई टिप्पणी करने से पहले पूरी जांच रिपोर्ट का इंतजार करेगी। उन्होंने एक दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के आगामी सत्र को विस्तृत बहस का मंच कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित