बैतूल , अक्टूबर 12 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए एक डंपर और चार ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की हैं।

जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि विभाग ने कल अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई की। विभाग ने आमला, शाहपुर और घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन में शामिल एक डंपर और चार ट्रैक्टर- ट्रॉली को जब्त किया। इनसे गिट्टी, डस्ट और रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था।

खनिज विभाग ने आमला क्षेत्र में 1 ट्रैक्टर ट्रॉली, घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में 1 डंपर और शाहपुर क्षेत्र में तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए। इन वाहनों को पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है और वाहन मालिकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। विभाग द्वारा वाहन मालिकों और वाहन चालकों पर प्रकरण बनाकर अपर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित