जयपुर , अक्टूबर 04 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी संगठन में जिला अध्यक्ष चुनने का अभिनव प्रयोग शुरू किया है। जिसमें वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक लगाकर हर जिले, ब्लॉक से फीडबैक लेकर जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे।

श्री गहलोत ने शनिवार को अपने बयान में कहा कि इस प्रक्रिया में जिले के सभी नेता और कार्यकर्ता अपनी राय पर्यवेक्षकों को देंगे जिससे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्तर पर नए जिला अध्यक्ष के चयन में सभी की सहभागिता होगी। जो भी नया जिला अध्यक्ष बनेगा उसे पूरी पार्टी, सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का समर्थन हासिल होगा जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि यहां ऐसा माहौल बनाएं जिससे पर्यवेक्षक निष्पक्षता से काम कर सकें। जितनी निष्पक्षता से ये पर्यवेक्षक कार्य कर सकेंगे उतना बेहतर इस कार्यक्रम का परिणाम आएगा। इससे श्री खड़गे एवं श्री राहुल गांधी का संगठन को नए सिरे से खड़ा करने का मिशन पूरा होगा। उन्होंने कहा कि आज से राजस्थान में पर्यवेक्षक जिलों में जाना शुरू हो गए हैं। यह हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि पार्टी हित में इस कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं राजस्थान इस कार्यक्रम में देश में सबसे आगे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित