एमसीबी , दिसंबर 19 -- छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर किसानों के लिए खरीफ विपणन 2025-26 भरोसे और स्थिरता का प्रतीक बनकर सामने आया है। किसानों को प्रति एकड़ 21 क्विंटल तक धान खरीदी और 3100 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य की घोषणा ने उन्हें आत्मविश्वास के साथ खेती करने का संबल दिया।
शुक्रवार को जिला जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, निर्धारित तिथि पर टोकन प्राप्त कर जब किसान बसंत खड़गवां उपार्जन केंद्र पहुंचे, तो वहां सुव्यवस्थित और पारदर्शी व्यवस्था देखने को मिली। बैठने की सुविधा, स्वच्छ पेयजल और सहयोगी कर्मचारियों ने यह स्पष्ट किया कि किसान को इस बार सम्मान के साथ सेवा दी जा रही है। डिजिटल तौल कांटे से सटीक वजन, फोटो अपलोड के माध्यम से सत्यापन और पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता ने पुरानी शंकाओं को दूर कर दिया।
किसान बसंत ने खड़गवां उपार्जन केंद्र में कुल 72 क्विंटल धान का विक्रय किया। पूरी प्रक्रिया बिना किसी अव्यवस्था, लंबी कतार या अनावश्यक प्रतीक्षा के संपन्न हुई। सबसे बड़ी राहत यह रही कि धान विक्रय की राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा होने की स्पष्ट व्यवस्था रही, जिससे उन्हें तत्काल आर्थिक सहारा मिला।
किसान के अनुसार, समय पर भुगतान से अब वे बच्चों की शिक्षा, घरेलू जरूरतों और रबी फसल की तैयारी बिना तनाव के कर पा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में लागू की गई पारदर्शी और किसान-हितैषी व्यवस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित