नई दिल्ली , अक्टूबर 10 -- राजधानी दिल्ली के खजूरी चौक के पास खड्डर क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

उपायुक्त आशिष मिश्रा ने बताया कि 9 अक्टूबर की रात करीब 11:27 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि खजूरी चौक के पास खड्डर इलाके में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला, जिसके शरीर पर चाकू से वार के निशान थे।

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान दयालपुर निवासी गजेन्दर (34) के रूप में हुई है। वह पेशे से नाई का काम करता था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए विशेष टीमों को तैनात किया गया है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। फिलहाल, इलाके में पुलिस ने गश्त और निगरानी बढ़ा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित