भोपाल , अक्टूबर 03 -- मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में दशहरे के दिन दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे 11 बच्चों और किशोरों के हादसे का शिकार होने की घटना पर गहन शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजन के लिए दो-दो लाख रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार श्री मोदी ने कहा कि खंडवा हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजन के साथ उनकी संवेदनाएं हैं। मृतकों के परिजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपए की राहत राशि दी जाएगी। घायलों के लिए उन्होंने 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की।
वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कल देर रात सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा कि खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं। मृतकों के निकटतम परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित