खंडवा , अक्टूबर 03 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खंडवा जिले के पंधाना में दशहरे के दिन हुए भीषण हादसे के शिकार बने बच्चों के परिजन से आज दोपहर मुलाकात कर उनके प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।

डॉ यादव दोपहर को पंधाना तहसील के ग्राम जामली राजगढ़ पहुंचे और वहां कल हुए ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटना के प्रभावित परिवारों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शोक संतृप्त परिवारों को हरसंभव मदद के लिए भी आश्वस्त किया।

साथ ही उन्होंने दुर्घटना के बाद बचाव अभियान में सराहनीय कार्य करने वाले ग्रामीणों को 51-51 हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए घटनास्थल पर घाट निर्माण के आदेश भी दिए।

इसी बीच आज सभी बच्चों की बेहद गमगीन माहौल में अंत्येष्टि की गई। समूचे गांव में आज भी चूल्हा नहीं जला और लोगों ने नम आंखों से बच्चों को विदाई दी।

इसके पहले कल ही मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मृतकों के निकटतम परिजन को 4-4 लाख रुपये की राशि प्रदान करने के निर्देश दिए थे। अब गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपए की मदद के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित