बांदा , दिसंबर 23 -- उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में क्रिसमस डे और नव वर्ष के अवसर पर शराब की बिक्री के समय में एक घंटे की ढील दी गयी है।

मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में जिलाधिकारी जे रीभा ने बताया कि यह निर्णय प्रदेश के आबकारी आयुक्त प्रयागराज द्वारा राजस्व हित में लिया गया। उन्होंने बताया आबकारी आयुक्त के आदेश के क्रम में आगामी 24 व 25 दिसंबर और 30 व 31 दिसंबर को जिले की समस्त आबकारी दुकानों की बिक्री का समय प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है।

उल्लेखनीय है कि आबकारी की बिक्री का समय प्रातः 10:00 से रात्रि 10:00 बजे तक ही है। जिसे आगामी 24 , 25, 30 और 31 दिसंबर की तिथि में 1 घंटे का समय बढ़ाया गया है। जिसके अनुसार जिले की समस्त आबकारी दुकानों में 11:00 बजे रात तक शराब की बिक्री सिर्फ उक्त 4 दिन ही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित