भुवनेश्वर , नवंबर 05 -- क्वाक्व़रेली साइमंड्स (क्यूएस) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 के अनुसार, कलिंग औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान (केआईआईटी) को ओडिशा के निजी और सरकारी दोनों विश्वविद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है।
इस विश्वविद्यालय ने एशिया में 294वां स्थान हासिल किया है। गौरतलब है कि इस विश्वविद्यालय को डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त है।
राष्ट्रीय स्तर पर भी इस विश्वविद्यालय को भारत के शीर्ष निजी विश्वविद्यालयों में स्थान दिया गया है और पूर्वी भारत में यह अपनी अग्रणी स्थिति बनाए हुए है।
उल्लेखनीय है कि क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में 555 नए विश्वविद्यालयों सहित 1,500 से अधिक एशियाई विश्वविद्यालयों ने भाग लिया था।
यह रैंकिंग, प्रति संकाय शोधपत्र, शैक्षणिक प्रतिष्ठा, संकाय-छात्र अनुपात, पीएचडी वाले कर्मचारी, अंतर्राष्ट्रीय शोध नेटवर्क, अंतर्राष्ट्रीय छात्र, अंतर्राष्ट्रीय संकाय आदि जैसे मानदंडों पर आधारित है।
गौरतलब है कि केआईआईटी ने इस वर्ष की शुरुआत में टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में भारत का पाँचवाँ सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय होने का गौरव भी प्राप्त किया था। इस रैंकिग में विश्वविद्यालय को वैश्विक स्तर पर यह 501वां स्थान प्राप्त हुआ था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित