मुंबई , अक्टूबर 14 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई ने मंगलवार को शिवसेना (यूबीटी) नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत पर कटाक्ष करते हुए सवालिया लहजे में कहा कि श्री राउत मनसे के साथ गठबंधन या कांग्रेस के साथ संभावित गठजोड़ के बारे में घोषणाएं कर रहे हैं और क्या उन्होंने पार्टी का पूरा नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है।
प्रदेश भाजपा के मीडिया विंग प्रमुख नवनाथ बान ने यहां प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में मजाकिया लहजे में श्री राउत को बधाई दी कि उन्होंने खुद को उद्धव ठाकरे गुट समूह का पार्टी प्रमुख घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि श्री राउत ने घोषणा की कि वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और श्री राहुल गांधी के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसका मतलब यह है कि पार्टी प्रमुख के रूप में श्री राउत और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में श्री उद्धव ठाकरे, श्री खरगे से मुलाकात करेंगे।
श्री बान ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि श्री राउत ने यूबीटी गुट पर पूरा नियंत्रण कर लिया है और विडंबना यह है कि उन्होंने उनके नेतृत्व में पार्टी की प्रगति के लिए शुभकामनाएं दीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी यूबीटी या एमवीए (महाविकास अघाड़ी) चुनाव हारते हैं, तो वे ईवीएम को दोष देना शुरू कर देते हैं और वोट चोरी का रोना रोते हैं , लेकिन जब वे अधिक सीटें जीतते हैं, तो वही ईवीएम पूरी तरह से काम करने लगती हैं, जो सरासर उनका पाखंड है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित