कौशांबी , अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के महेवा घाट थाना क्षेत्र के अलवारा गांव के पास नहर के किनारे रविवार को एक 26 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान अलवारा गांव निवासी वीरेंद्र सरोज 26 के रूप में हुई।
पुलिस ने कहा कि वीरेंद्र और उसकी पत्नी में अनबन चल रही थी उसकी पत्नी मायके में थी इसी को लेकर वह अवसाद में था और जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौच हो गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित