कौशांबी , दिसंबर 22 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के चरवा क्षेत्र में सोमवार तड़के एक सशस्त्र मुठभेड़ में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछली दिनों वाहन सवारों से लूट की कुछ वारदातों की शिकायत मिली थी जिन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु की थी। इस सिलसिले में पुलिस लगातार संदिग्धों की चेकिंग में लगी हुई थी। इसी क्रम में आज भोर चौकी प्रभारी चायल मनौरी पर चेकिंग कर रहे थे कि मनोरी पुल से तीन मोटरसाइकिल पर पांच अज्ञात व्यक्ति आते दिखायी दिये। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही अपनी मोटरसाइकिल वापस घुमाकर भागने का प्रयास किया।पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। अपने आप को घिरता देख वे लोग चायल से चरवा जाने वाले मार्ग पर भागने लगे।
पुलिस टीम द्वारा वायरलेस सेट से चरवा मोबाइल को भी अवगत कराया गया जिस पर प्रभारी निरीक्षक चरवा द्वारा भी अपनी टीम के साथ उक्त मोटरसाइकिल सवारो को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई। गुगुवा का बाग के पास बदमाशों को पुलिस टीम ने घेर लिया गया जिसमें से एक अभियुक्त मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा तथा मोटरसाइकिल सवार 04 अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया । भाग रहे अभियुक्त का थानाध्यक्ष पिपरी और एसओजी प्रभारी द्वारा अपनी टीम के साथ पीछा किया गया अभियुक्त द्वारा भागते हुए पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी जिके बाद उसे धर दबोचा गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम अंकित पसी निवासी चकिया बताया है। पुलिस ने घेराबंदी कर सचिन ,सोनू , सुजल उर्फ श्रेयजल और बाबू राइडर उर्फ ओमी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, 11 मोबाइल फोन, 5200 रुपये नगद बरामद किये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित