कौशांबी, सितंबर 25 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिला प्रशासन ने छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा के दौरान लापरवाही पाए जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ दस निजी विद्यालयों की मान्यता समाप्त करने के निर्देश दिये हैं।

जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने छात्रवृत्ति के कार्य में अपेक्षित कार्य न करने वाले 10 सबसे खराब निजी विद्यालयों की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की समीक्षा के दौरान कहा कि शेष रह गए लाभार्थियों के बैंक खाते खुलवाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करा लिया जाय।

उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शासन द्वारा संचालित महिला परक/महिलाओं को केंद्रित कल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं/बालिकाओं को जनपद स्तर व तहसील स्तर पर कैम्प लगाकर लाभान्वित एवं सम्मानित किया जाये। उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों को निस्तारित कर पात्र बालिकाओं को लाभान्वित किया जाये।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि महिला संबंधी अपराधों पर विशेष निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों एवं राजकीय बालिका विद्यालयों में 30 सितंबर को कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित