फिरोजाबाद , दिसंबर 28 -- उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रतिकूल प्रभाव रेल यातायात पर पड़ा है और दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर कई ट्रेने अपने निर्धारित समय से घंटो देरी से चल रही हैं।

शनिवार रात से घने कोहरे के कारण जनजीवन एकदम प्रभावित रहा सड़कों पर दृश्यता शून्य होने के कारण सड़क और रेल यातायात काफी प्रभावित रहा जिसकी वजह से कई ट्रेन रद्द रही और अधिकांश ट्रेन दो से 9 घंटे तक देरी से चलने के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा है।

शनिवार शाम से ही घने कोहरे की चादर ने आसमान को अपने आगोश में घेर लिया था जिसकी वजह से आम आदमी का सड़कों पर चलना दूभर हो गया था। सड़क पर भी दृश्यता काफी कम हो गई थी वाहन रेंगते नजर आ रहे थे। गलन भरी ठंड के कारण लोग घरों में कैद रहे। रविवार दिन में कुछ मौसम के तापमान में सुधार होने के बाद लोगों ने राहत महसूस की।दिल्ली कानपुर रेल खंड पर शनिवार रात को अचानक आसमान में कोहरे की चादर छा जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया। जिसके कारण लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस तेजस एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन रद्द रही वही मुरी एक्सप्रेस अवध एक्सप्रेस मगध एक्सप्रेस गोमती एक्सप्रेस नीलांचल एक्सप्रेस कालिंदी एक्सप्रेस फरक्का एक्सप्रेस ऊंचाहार एक्सप्रेस नेताजी एक्सप्रेस टाटानगर एक्सप्रेस महानंदा एक्सप्रेस के साथ-साथ बंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस भी 2 घंटे से लेकर 9 घंटे तक देरी से चली।

इस वजह से जो यात्री रात में ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन गए थे ठंड में उनका हाल बेहाल हो गया रेलवे स्टेशन पर किसी प्रकार की यात्रियों को ठंड से बचने की कोई अलाव वगैरा की सुविधा नहीं थी।। जो यात्री शनिवार रात में ट्रेन पकड़ने के लिए गए थे वह रविवार दिन में ट्रेन से गंतव्य को रवाना हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित