रामनगर , नवंबर 09 -- उत्तराखंड के रामनगर में कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे कोसी बैराज क्षेत्र में इन दिनों एक सांभर हिरण स्थानीय आबादी और मुख्य मार्ग पर दिखाई दे रहा है। रामनगर-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के कोसी बैराज के पास यह सांभर हिरण पिछले कुछ दिनों से बार-बार लोगों के बीच देखा जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है।

आबादी के इतने करीब इस वन्यजीव का दिखना आम बात नहीं है लेकिन यह सांभर हिरण न सिर्फ सड़कों पर नजर आ रहा है बल्कि लोगों के बीच बेखौफ घूमता भी देखा गया है, जैसे ही सांभर सड़क किनारे दिखाई देता है, वहां पर्यटकों और राहगीरों की भीड़ लग जाती है,लोग मोबाइल कैमरों से तस्वीरें खींचते हैं और कई तो इसके साथ सेल्फी लेने की कोशिश भी करते हैं. पर्यटक इस नजारे को देखकर बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि अब वन्यजीव देखने के लिए जंगल के अंदर जाने की जरूरत नहीं रही, बल्कि आबादी वाले क्षेत्र में भी प्रकृति का सुंदर नज़ारा देखने को मिल रहा है।

वन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। विभाग का कहना है कि वन्यजीवों का इस तरह आबादी की ओर आना स्वाभाविक नहीं है और यह उनके आवास क्षेत्रों में मानवीय गतिविधियों के बढ़ने का परिणाम हो सकता है,अधिकारी लगातार इस क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं ताकि वन्यजीव और आम जनता दोनों सुरक्षित रहें।

कोसी बैराज और रामनगर का यह इलाका वैसे भी पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है, अब इस सांभर हिरण की उपस्थिति ने यहां आने वालों के लिए आकर्षण और बढ़ा दिया है। पर्यटक इसे लाइव जंगल सफारी का अनुभव बता रहे हैं, जबकि स्थानीय लोग इसे रामनगर की जैवविविधता और पर्यावरणीय समृद्धि का प्रतीक मान रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित