नागपुर , अक्टूबर 07 -- स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को पुष्टि की कि तमिलनाडु में निर्मित 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप पीने से अब तक 19 बच्चों की मौत हो चुकी है।

अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के इन बच्चों की हालत बिगड़ने पर उन्हें नागपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि ये मौतें मुख्य रूप से कई अंगों के काम नहीं करने के कारण हुई हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कफ सिरप के प्रयोगशाला विश्लेषण में डायथिलीन ग्लाइकॉल (डीईजी) का खतरनाक रूप से उच्च स्तर पाया गया है, जो अत्यधिक जहरीला होता है और विशेष रूप से बच्चों में किडनी को बड़ी तेजी से नष्ट करने में अहम प्रमुख भूमिका निभाता है।

इस त्रासदी ने पूरे देश में चिंता पैदा कर दी है क्योंकि मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान के कुछ हिस्सों से भी इसी तरह के मामले सामने आए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित