कोलकाता , अक्टूबर 29 -- पश्चिम बंगाल पुलिस ने यहां के एक होटल में कुछ दिन पहले युवक की हत्या के मामले में ओडिशा से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 26 वर्षीय राहुल लाल की हत्या की जांच अपने हाथ में लेने के दो दिन बाद कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग ने हत्या से जुड़े कुछ सुरागों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मंगलवार को ओडिशा में एक ठिकाने से दो संदिग्धों - शशिकांत बेहरा और संतोष बेहरा - को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को आज ओडिशा से ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित