कोरिया , अक्टूबर 02 -- कोरिया जिले में गुरुवार को हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हो गए।
पहली घटना तलवा पारा में तीन मोटरसाइकिलों की भिड़ंत की है जबकि दूसरी घटना नगर में एक पिकअप और राजधानी ट्रैवल्स बस की टक्कर की है। दोनों हादसों में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है।
तलवा पारा में हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि एंबुलेंस सेवा के तुरंत पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया। वहीं दूसरी घटना में पिकअप और राजधानी ट्रैवल्स कंपनी की बस की टक्कर हुई है। बस में सवार एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने कहा कि पिकअप वाहन का चालक के नशे की हालत में वाहन चला रहा था जिस कारण यह दुर्घटना हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित