कोरबा , नवंबर 25 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित यार्ड में बीती शाम एक बड़ा हादसा हो गया। दुर्घटना राहत वैन पर चढ़कर पेंटिंग का काम कर रहा कर्मचारी अचानक ओएचई (ओवरहेड इक्विपमेंट) लाइन की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल कर्मचारी को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे रात भर प्राथमिक उपचार के बाद आज सुबह बिलासपुर रेफर कर दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित