कोरबा, 11अक्टूबर ( वार्ता ) छत्तीसगढ के कोरबा में मौसम बदलते ही सांप निकलने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। शनिवार सुबह यहां आत्मानंद पब्लिक स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नौवीं की कक्षा में आठ फुट लंबा अजगर दिखाई दिया।
जानकारी के अनुसार स्कूल में गणित की कक्षा चल रही थी और सभी छात्र पढ़ाई में व्यस्त थे। इसी दौरान पीछे की बेंच पर बैठी एक छात्रा ने फुफकारने की आवाज सुनी। आवाज सुनते ही छात्रा घबराकर दूर हट गई। देखा तो उसके पैरों के पास ही विशालकाय अजगर कुंडली मारकर बैठा था। अचानक हुई इस घटना से क्लासरूम में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षक और छात्र तत्काल कमरे से बाहर निकल आए और स्कूल प्रबंधन ने वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सर्प रेस्क्यू टीम के सदस्य उमेश यादव और उनकी टीम मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद शिक्षकों और छात्रों ने राहत की सांस ली।
इसी तरह की एक अन्य घटना बालकों नगर जामबहार क्षेत्र में सामने आई, जहां शुक्रवार देर रात सुनील उरांव के घर के तबेले में करीब पांच फुट लंबा जहरीला नाग (कोबरा) दिखाई दिया। घरवालों ने घबराकर इसकी सूचना स्थानीय सर्पमित्र सोमैया पांडेय और उमेश यादव की टीम को दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर नाग को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया।
सर्पमित्रों ने बताया कि यह भारतीय कोबरा प्रजाति का सांप है, जो अत्यंत विषैला होता है और इसके विष में न्यूरोटॉक्सिक तत्व पाए जाते हैं। सांप को वन विभाग की अनुमति से सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
दोनों घटनाओं के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि बरसात के बाद ठंड शुरू होते ही सांप अक्सर खुले स्थानों या गर्म जगहों की तलाश में घरों और भवनों में घुस आते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित