कोरबा , दिसंबर 27 -- ) छत्तीसगढ के कोरबा जिले के हरदीबाजार क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध ईंट भट्ठों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है। संयुक्त प्रशासनिक टीम ने छापामार कर 18 अवैध ईंट भट्ठों का भंडाफोड़ किया, जहां बिजली चोरी कर भट्ठों का संचालन किया जा रहा था।
सोमवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई के दौरान मौके से करीब नौ लाख अवैध ईंटें, ईंट परिवहन में प्रयुक्त ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन को जब्त किया गया। जब्त की गई ईंटों को ग्राम पंचायत के सुपुर्द कर दिया गया है।
पाली उपजिलाधिकारी रोहित कुमार सिंह, तहसीलदार अभिजीत राजभानु एवं हरदीबाजार थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने ग्राम सुआभोड़ी में जांच की, जहां 18 ईंट भट्ठे अवैध रूप से संचालित पाए गए। जांच में अवैध बिजली कनेक्शन भी सामने आया, जिस पर बिजली विभाग के अधिकारियों को तत्काल कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित