कोरबा , नवंबर 24 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना परिसर में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस की गाड़ी में एक विशालकाय 10 फीट लंबा अजगर कुंडली मारे बैठा दिखाई दिया। सूचना मिलते ही थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक अनुज सिंह वहां पहुंचे और साहस दिखाते हुए करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़कर पास के जंगल में छोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह शिकायत लेकर आए कुछ लोगों ने पहले अजगर पर नजर डाली, जो वाहन के अंदर जाकर छिपा हुआ था। बताया जा रहा है कि यह विशाल अजगर पिछले दो दिनों से थाना परिसर के आसपास देखा जा रहा था।

आज शाम को थाना कॉलोनी में एक अन्य घटना में एक पुलिसकर्मी के घर के आंगन में करीब सात फीट लंबा काले-पीले रंग का जहरीला सांप मिला। घर का लाइट चालू करने पर सांप देखते ही परिवार घबराकर बाहर भागा। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग पहुंचे तथा सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।

थाना परिसर और कॉलोनी में लगातार दो सांप निकलने की घटनाओं से पुलिसकर्मी और उनके परिवारजन दहशत में हैं। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से परिसर में सांपों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे डर का माहौल बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित