बैतूल, सितंबर 29 -- मध्यप्रदेश के बैतूल कोतवाली पुलिस ने महिला की हत्या का मामला महज 24 घंटे में सुलझाते हुए आरोपी अजय भारती उर्फ संजू को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और एसडीओपी सुनील लाटा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सक्सेना की टीम द्वारा की गई।
दरअसल 24 सितंबर को कोतवाली क्षेत्र के बारस्कर कॉलोनी (पुराना पारदीढाना) स्थित एक झोपड़ी में 40 वर्षीय सुनीता पति रामसिंह सरियांम का शव मिला। सुनीता मूलत: ग्राम चाँदबेहड़ा, थाना चिचोली की रहने वाली थी। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीन ऑफ क्राइम यूनिट ने साक्ष्य जुटाए। जांच में सामने आया कि पति की मौत के बाद सुनीता आरोपी अजय भारती उर्फ संजू (निवासी ग्राम चंदनवाड़ा, जिला छिंदवाड़ा) के साथ रह रही थी। दोनों मजदूरी करते थे और शराब पीने के आदी थे। 22 सितंबर की शाम शराब के नशे में विवाद के दौरान संजू ने सुनीता के चरित्र पर शक जताते हुए गुस्से में गला दबाकर हत्या कर दी और वहां से भाग गया।
वही 27 सितंबर को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में हत्या की पुष्टि होने पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 951/25 धारा 103(1) BNS के तहत केस दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में दबोच लिया। साथ ही आरोपी पर पहले से लंबित मारपीट के स्थाई वारंट की भी तामीली की गई। इस कार्रवाई में निरीक्षक सत्य प्रकाश सक्सेना (थाना प्रभारी), सहित पूरे कोतवाली थाने की भूमिका सराहनीय रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित