हरिद्वार , नवंबर 26 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में घर से भटककर पहुंचे दो मासूम बच्चों को हरिद्वार पुलिस ने सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया।
स्थानीय लोगों द्वारा सुरक्षा के मद्देनज़र दोनों बच्चों को कोतवाली लाया गया था। बच्चे अपना नाम बताने में सक्षम थे लेकिन अपने निवास स्थान की स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर ने टीम के साथ प्रयासरत रहते हुए दोनों बच्चों के माता-पिता का पता लगाया और तुरंत संपर्क स्थापित किया। सूचना मिलते ही बुधवार को परिजन थाने पहुंचे और पुलिस ने दोनों बच्चों को सकुशल सुपुर्द किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित