कोडरमा , जनवरी 14 -- झारखंड के कोडरमा जिले में पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा और साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सतगांवा थाना क्षेत्र के ग्राम मामा टोला (बासोडीह) में संचालित ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

इस कार्रवाई में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, चेकबुक, सिम कार्ड समेत कई महत्वपूर्ण बैंकिंग सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, भा०पु०से० के निर्देश पर जिले में ऑनलाइन सट्टा और साइबर अपराध के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 13 जनवरी को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मामा टोला निवासी सुभाष कुमार अपने नए घर बली महरी (बासोडीह) में मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाने का अवैध धंधा चला रहा है।

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी सतगांवा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर एक युवक भागने का प्रयास करने लगा, जिसे सशस्त्र बल की मदद से पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुभाष कुमार (उम्र 24 वर्ष), पिता - उमेश प्रसाद यादव, निवासी - मामा टोला, बासोडीह, थाना सतगांवा, जिला कोडरमा बताया।

तलाशी के क्रम में अभियुक्त के पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के चार एटीएम कार्ड, तीन चेकबुक, दो सिम कार्ड तथा कई महत्वपूर्ण बैंकिंग दस्तावेज बरामद किए गए। जब्त मोबाइल की तकनीकी जांच करने पर बड़ी मात्रा में पैसों के लेन-देन से संबंधित स्क्रीनशॉट, व्हाट्सएप चैट और ऑनलाइन सट्टा से जुड़े अहम साक्ष्य पाए गए।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह गोएक्ससीएच777 एवं स्काईएक्सचेंज नामक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन गेम और क्रिकेट मैचों में सट्टा खिलवाने का काम करता था तथा ब्रोकर की भूमिका निभाता था। इस अवैध गतिविधि में संदीप यादव और निवास कुमार सहित अन्य अज्ञात लोगों की संलिप्तता भी सामने आई है।

इस मामले में सतगांवा थाना कांड संख्या 05/26 दिनांक 13.01.2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं एवं आईटी एक्ट की धारा 66(सी) और 66(डी) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित