कोटा , दिसम्बर 01 -- राजस्थान में कोटा में आमजन की समस्याओं के तवरित समाधान के उद्देश्य से नयी पहल के तहत मंगलवार से नगर निगम में जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
इसके तहत प्रत्येक महीने के प्रथम और तृतीय मंगलवार को जनसुनवाई की जाएगी।
आयुक्त ओम प्रकाश मेहरा ने सोमवार को बताया कि नगर निगम से संबंधित विभिन्न कार्यों और सेवाओं की आमजन को त्वरित प्रदायगी सुनिश्चित करने और आमजन से प्राप्त परिवादों के समयबद्ध समाधान के लिए नियमित जनसुनवाई की व्यवस्था प्रारंभ की जा रही है। जनसुनवाई नगर निगम के प्रशासनिक भवन के ब्लॉक ए के प्रथम तल स्थित बैठक कक्ष में पूर्वाह्न 11 बजे से की जाएगी। जनसुनवाई कार्यक्रम के नियमित एवं सुचारू संचालन के लिए उपायुक्त जवाहर लाल जैन को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में सभी अनुभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। आमजन से प्राप्त परिवादों को कम्प्यूटराइज्ड करके संबंधित अनुभाग अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा। अनुभाग अधिकारियों को यथासंभव उसी दिन समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।
श्री मेहरा ने बताया कि अगली जनसुनवाई से पूर्व सभी अधिकारियों के पास कोई भी मामला लंबित नहीं होना चाहिए। शिकायत पर की गई कार्रवाई के बारे में शिकायतकर्ता को मोबाइल पर सूचना देकर या पत्र प्रेषित करके अवगत करवाया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित