कोटा, 31दिसंबर (वार्ता) राजस्थान में कोटा के लिए वर्ष 2026 कुछ खास होने जा रहा है जहां इस वर्ष रेल और सड़क परिवहन के क्षेत्र में कुछ परियोजनायें पूरी होने वाली हैं।
आधिकारिक सूत्रोंं ने बुधवार को बताया कि इनमें दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे 2026 में पूर्ण हो जायेगा, वहीं दिल्ली मुंबई रेल लाइन की गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 160 हो जाएगी। यह काम भी 2026 में ही पूरा होगा। इसके अलावा कोटा में कई ऐसे मंडी विस्तार का काम शुरू होगा जिससे व्यापार को गति मिलेगी। वहीं, नॉर्दर्न बाइपास का निर्माण पूरा होने पर रिंग रोड मिल जाएगा। यहां तक चंबल नदी पर राजस्थान का सबसे बड़ा पुल बनने वाला है। इन सभी परियोजनाओं के लिए कोटा वर्ष 2026 में काफी आगे रहने वाला है।
सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2026 में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के लिए मुकुंदरा हिल्स टाइगर में बन रही 4.9 किलोमीटर लंबी आठ लेन की सुरंग पूरी हो जायेगी। इस सुरंग का काम वर्ष 2020 में शुरू हुआ था, लेकिन वन विभाग की अनुमति और सुरंग निर्माण में तकनीकी कारणों की वजह से देरी हो गई है। अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इसके निर्माण के लिए अंतिम समय सीमा मार्च 2026 रखी है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर बनरही सुरंग का निर्माण जून 2026 तक पूरा हो पाएगा। ऐसे में उम्मीद है. यहां से जुलाई या अगस्त तक यातायात शुरु हो जायेगा।
सूत्रों ने बताया कि कोटा रेल मंडल में आने वाले 549 किलोमीटर ट्रैक को 130 से 160 की गति में बदला जा रहा है। यह काम लंबे समय से चल रहा था। इसकी समय सीमा दो से तीन बार बदली जा चुकी है, लेकिन वर्तमान में 90 प्रतिशत काम हो गया है, उम्मीद है कि 2026 में यह काम पूरा हो जाएगा। कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी सौरभ जैन ने बताया कि मार्च 2026 तक यह पूरा रेलवे ट्रैक 160 की गति में तब्दील हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसको लेकर सिग्नलिंग, इलेक्ट्रिक और सिविल के कार्य करवाए गए हैं। यहां तक कि पटरी को सीधा भी किया गया है। इसके अलावा ट्रैक के दोनों तरफ तारबंदी की गयी है जिससे मवेशी एवं वन्यजीव जनित हादसे नहीं हो। यह सभी काम करीब समाप्ति की ओर हैं. ऐसे में वर्ष 2026 में दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर 160 की गति से ट्रेन दौड़ सकेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित