कोटा, सितम्बर 26 -- राजस्थान में कोटा की अग्रणी कृषि उत्पाद प्रसंस्करण कंपनी रुकमणी देवी गर्ग एग्रो इंपेक्स लिमिटेड ने शुक्रवार को अपना लघु एवं मध्यम उद्योग (एसएमई) आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर पेश किया।
खास बात यह है कि यह कोटा से पहला कृषि क्षेत्र का आईपीओ होगा, जो खाद्यान्न और कृषि व्यापार में इस शहर के ऐतिहासिक पहचान को नयी ऊंचाइयां देगा।
कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक विशाल गर्ग एवं निदेशक अंजू गर्ग ने आज पत्रकारों को बताया कि यह आईपीओ 26 सितंबर को खुल चुका है और 30 सितंबर को बंद होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित