मुंबई , नवम्बर 27 -- कोटक महिंद्रा बैंक के पूर्ण स्वामित्व वाली जीवन बीमा कंपनी कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति (एयूएम) एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
कंपनी ने गुरुवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह उपलब्धि कंपनी की लगातार बढ़ती प्रगति, पॉलिसी धारकों की परिसंपत्ति की समझदारी से प्रबंधन और ग्राहकों तथा भागीदारों द्वारा कोटक लाइफ पर जताये गये भरोसे को दर्शाती है।
कोटक लाइफ के प्रबंध निदेशक महेश बालासुब्रमण्यम ने कहा, "हमारे 25वें साल में एक लाख करोड़ रुपये के एयूएम का स्तर पार करना सिर्फ एक वित्तीय उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह हमारे ग्राहकों और भागीदारों द्वारा हम पर किये गये भरोसे को भी दिखाता है। कोटक लाइफ में हम नवाचारी उत्पाद, डिजिटल-प्राथमिक समाधान और ग्राहकों की जरूरतों पर लगातार ध्यान देकर स्थायी मूल्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह उपलब्धि देश के जीवन बीमा के भविष्य को बेहतर बनाने के हमारे संकल्प को और मजबूत करती है।"कोटक लाइफ की वृद्धि को प्रोटेक्शन, सेविंग्स, यूनिट-लिंक्ड और एन्युटी जैसे विविध उत्पादों ने मजबूत बनाया है। कंपनी की निवेश सोच सुरक्षा, स्थिरता और लंबे समय तक संपत्ति निर्माण पर आधारित है, जबकि इसकी रणनीति अनुशासित एसेट आवंटन और मजबूत जोखिम प्रबंधन पर केंद्रित है। मार्च 2010 से कोटक लाइफ का एयूएम 19 प्रतिशत की औसत सालाना दर से बढ़ा है।
कंपनी अब तक पांच करोड़ से अधिक लोगों को सुरक्षा प्रदान कर चुकी है, और इसका व्यक्तिगत दावा निपटान अनुपात 98.6 प्रतिशत तथा समूह दावा निपटान अनुपात 99.63 प्रतिशत है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित