नयी दिल्ली , नवंबर 20 -- भारतीय थल सेना को मोर्चे पर सैनिकों द्वारा धारण किये जाने वाले लबादे (कोट कॉम्बैट) के नये डिजाइन पर बौद्धिक सम्पदा का आधिकार (आईपीआर) मिला है।

कपड़ा मंत्रालय ने सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी देते हुए लिखा, ' न्यू कोट कॉम्बैट को राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) नई दिल्ली ने सेना के डिज़ाइन ब्यूरो की निगरानी में एक परामर्श परियोजना के अंतर्गत डिज़ाइन और तैयार किया है।'तीन परतों वाले इस कोट कपड़े में उन्नत टेक्निकल टेक्सटाइल का इस्तेमाल किया गया है और इसका डिजाइन इस तरह किया गया है कि यह इसे धारण करने वाले की शारीरिक जरूरतों के अनुरूप हो और उसे पहने पर थकान न हो तथा चोट आदि का जोखिम कम हो। यह कोट इस तरह तैयार किया गया है कि इससे अलग-अलग मौसम और मोर्चे पर सैनिकों को पैंतरेबाजी के हालात में आराम मिले तथा उनकी फुर्ती और कार्यकुशलता बेहतर बनाने में मदद मिले।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय सेना ने नये कोट कॉम्बैट (डिजिटल प्रिंट) के डिज़ाइन को पेटेंट्स, डिज़ाइन्स एंड ट्रेडमार्क्स, कोलकाता के साथ डिज़ाइन महानियंत्रक, कोलकाता में पंजीकृत कराने का आवेदन किया था। इस आवेदन क्रमांक 449667-001, दिनांक 27 फरवरी 2025 को वहां पंजीकृत कराने में सफलता मिल गयी है।

इस कोट कॉम्बैट डिजाइन पर सेना के बौद्धिक सम्पदा अधिकार को पेटेंट कार्यालय की आधिकारिक पत्रिका में 07 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित