चेन्नई , अक्टूबर 5 -- चेन्नई महानगर में धीरज, दृढ़ संकल्प और सामुदायिक भावना का एक प्रेरक प्रदर्शन उस समय देखने को मिला, जब अन्ना विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित डॉन टू डस्क (डी2डी) चेन्नई मैराथन 2025 के आठवें संस्करण में 3,500 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

नेविल एंडेवर्स फाउंडेशन द्वारा कैंसर संस्थान (डब्ल्यूआईए) अड्यार की सहायता के लिए आयोजित इस मैराथन की शुरुआत 25 किमी और 21 किमी की दौड़ के साथ हुई और इसे तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मा. सुब्रमण्यम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डी2डी इवेंट के संस्थापक, नौकायन में राष्ट्रीय रजत पदक विजेता और विश्व प्रमुख मैराथन के विजेता नेविल बिलिमोरिया ने कहा कि यह डॉन टू डस्क चेन्नई मैराथन धावकों द्वारा धावकों के लिए और साइकिल चालकों द्वारा साइकिल चालकों के लिए एक एक अनूठी पहचान रखता है जो एक उद्देश्य के साथ भागीदारी पर जोर देता है।

पिछले कुछ वर्षों में डी2डी मैराथन ने न केवल स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित किया है बल्कि सामाजिक कार्यों को भी आगे बढ़ाया है। इस वर्ष के आयोजन में सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर कैंसर रोगियों के उपचार में सहायता के लिए कैंसर संस्थान (डब्ल्यूआईए) को आय दान करके इस परंपरा को जारी रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित