मनेंद्रगढ़ , अक्टूबर 12 -- छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ताराबहरा ग्राम पंचायत में रविवार को केवई नदी में एक नवजात शिशु का शव मिला है। यह शव स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह मछली पकड़ने के दौरान देखा जिसके तत्काल बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता सिंह मौके पर पहुंचीं और केल्हारी पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर नवजात के शव को बरामद किया और पंचनामा तैयार किया। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, शिशु की आयु दो से चार दिन के आसपास बताई जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित