तिरुवनंतपुरम , नवम्बर 25 -- केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने इस बार रिकॉर्ड 21,065 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। इसमें भाजपा के कुल 19,871 प्रत्याशी हैं।

यह जानकारी पार्टी के राज्य महामंत्री एडवोकेट एस. सुरेश ने बुधवार को दी। श्री सुरेश के अनुसार भाजपा ने नगर निगमों में 99 प्रतिशत सीटों पर और भाजपा-राजग गठबंधन ने ब्लॉक पंचायतों की 93 प्रतिशत सीटों पर मुकाबले के लिए उम्मीदवार उतारे हैं। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) दोनों ही गंभीर आंतरिक कलह से जूझ रही हैं। तिरुवनंतपुरम में ही माकपा के सात और कांग्रेस के पांच बागी उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि राजग एक अनुशासित और एकजुट गठबंधन के रूप में मैदान में उतरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित