मलप्पुरम , नवंबर 27 -- केरल में के मलप्पुरम ज़िले के नीलांबुर शहर के निकट अकम्पदम में गुरुवार को जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल दियाा जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के ुमताबिक मृतक की पहचान झारखंड निवासी चारु उरांव (55) के रूप में हुई है जो अकम्पदम के पास मूलेपदम में एक निजी रबर एस्टेट में रबर-टैपिंग मज़दूर के तौर पर काम करता था।

उन्होंने बताया कि घटना सुबह करीब 09:15 बजे उस समय हुई जब उरांव और उनके सहकर्मी अरियादम एस्टेट में रबर टैपिंग का काम पूरा करके अपने किराए के घर लौट रहे थे। तभी जंगली हाथी ने अचानक उरांव पर हमला किया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से भयभीत उरांव के साथी वहां से भाग निकले। बाद में हाथी भी जंगल की ओर वापस चला गया।

घटना की खबर मिलते ही वनविभाग कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचे। उरांव के शव को पोस्टमार्टम के लिए मंजेरी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यही हाथी बुधवार को अकमपदम के रिहायशी इलाकों में भी नज़र आया था जहां इसने फ़सल बर्बाद की थी।

मलप्पुरम जिले में जंगली हाथियों के हमले की आखिरी घटना 21 अगस्त को हुई थी, जब एडवन्ना ग्राम पंचायत के चथल्लूर के पास काम्बी कायम में एक जंगली हाथी ने 68 वर्षीय महिला पी कल्याणी को कुचलकर मार डाला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित