रायपुर, 21 दिसंबर 2025 (वार्ता) केरल के पलक्कड़ जिले में छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के प्रवासी मजदूर रामनारायण बघेल की कथित मॉब लिंचिंग से हुई निर्मम हत्या को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ. चरणदास महंत ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर त्वरित हस्तक्षेप, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

श्री चरणदास ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि केवल संदेह के आधार पर एक प्रवासी श्रमिक की पीट-पीटकर हत्या मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। यह प्रकरण न केवल कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है, बल्कि देशभर में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ाता है। उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर 80 से अधिक गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जो घटना की भयावहता को दर्शाते हैं।

उन्होंने ने मांग किया कि छत्तीसगढ़ शासन केरल सरकार से तत्काल समन्वय स्थापित कर इस मामले में निष्पक्ष, त्वरित और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करे, ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। साथ ही मृतक की पार्थिव देह को शीघ्र और सम्मानपूर्वक छत्तीसगढ़ लाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं, जिससे परिजन अंतिम संस्कार कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित