पलक्कड़ , नवंबर 23 -- केरल के पलक्कड़ जिले में पदालिक्काड स्थित मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (माकपा) के चुनाव समिति कार्यालय में रविवार को एक कार्यकर्ता का शव फंदे से लटका मिला।

मृतक की पहचान पदालिक्काड निवासी सिवन (40) के रूप में हुई है। पार्टी कार्यकर्ता जब तड़के सुबह कार्यालय पहुँचे, तो उन्होंने शव को लटका हुआ पाया। यह कार्यालय मरूतरोड ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या चार के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अस्थायी रूप से स्थापित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित